पनीर कोफ्ते - Paneer Kofta Curry Recipe
  • 1890 Views

पनीर कोफ्ते - Paneer Kofta Curry Recipe

पनीर कोफ्ते बहुत ही लाजवाब सब्जी होती है. जब मैं पनीर कोफ्ता बनाती हूं तो मेरे परिवार में सभी बहुत खुश हो जाते हैं. इसे बनाना भी बड़ा आसान है. आईये आज अपने लन्च के लिये हम पनीर कोफ्ता बनायें.

सामग्री -

कोफ्ते के लिये :-

  •     पनीर - 250 ग्राम (क्रस किया हुआ 1 1/2 कप)
  •     आलू — 2 ( उबाले हुये )
  •     काजू - 6-7 (टुकड़े काट लीजिये)
  •     किशमिश - 15-20 (डंडिया तोड़कर साफ कर लीजिये)
  •     नमक — स्वादानुसार ( आछा छोटी चम्मच )
  •     अरारोट —2- 3 टेबिल स्पून
  •     तेल — कोफ्ते तलने के लिये

तरी के लिये :-

  •     दही - एक कप
  •     टमाटर — 3-4
  •     हरी मिर्च —2
  •     अदरक —1 इंच लम्बा टुकड़ा
  •     तेल — 1-2 टेबिल स्पून
  •     हींग - पिंच
  •     जीरा — आधा छोटी चम्मच
  •     हल्दी पाउडर — आधा छोटी चम्मच
  •     धनियां पाउडर — 1 छोटी चम्मच
  •     कशमीरी मिर्च पाउडर — 1/4 छोटी चम्मच
  •     क्रीम या मलाई —आधा कप
  •     गरम मसाला — एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
  •     हरा धनियां — 1 टेबिल स्पून ( बारीक कटा हुआ )

विधि -

पनीर को कद्दूकस कर लीजिये. आलू छील कर हाथ से बारीक तोड़ लीजिये.

पनीर, आलू, अरारोट और नमक को मिला कर, हाथ से मल मल कर आटे की तरह गूथ लीजिये, मिश्रण से एक नीबू के बराबर तोड़िये, गोल कर लीजिये (आप इन गोलों में 1 किसमिस और 2 -3 काजू के टुकड़े भर सकते हैं).  इस आटे से 12-15 गोले बन जायेंगे.

कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. मिश्रण के गोलों को एक एक करके कढाई में डालिये. 4-5 कोफ्ते एक बार में तल लीजिये. इन्हैं ब्राउन होने तक तल लीजिये. ब्राउन होने के बाद, कोफ्ते निकाल कर प्लेट में रखिये. इसी तरह सारे कोफ्ते तल कर तैयार कर लीजिये. कोफ्ते तैयार हो गये हैं.
सब्जी की तरी तैयार करने के लिये -

टमाटर धोइये और बड़े टुकड़े में काट लीजिये,

टमाटर, हरी मिर्च और अदरक, मिक्सी से बारीक पीस लीजिये.

कढाई में तेल डाल कर गरम करिये. गरम तेल में हींग, जीरा डालिये. जीरा भुनने के बाद, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर, चमचे से चलाये और टमाटर का पेस्ट डाल कर भूनिये, मिर्च पाउडर भी डाल दीजिये, 3 मिनिट बाद दही डालिये और मसाले को चलाते हुये तब तक भूनिये जब तक कि मसाले में फिर से उबाल न आ जाय, अब इस मसाले में क्रीम या मलाई डालिये और मसाले को जब तक भूनिये तब तक कि मसाले के ऊपर तेल तैरता न दिखाई देने लगे.  आवश्यकतानुसार या 1-2 कप पानी डाल दीजिये.  तरी को उबाल आने तक चमचे से चलाते रहें.  तरी में गरम मसाला और नमक भी डाल दीजिये, पनीर कोफ्ते के लिये तरी तैयार है, तरी में कोफ्ते डाल कर मिला दीजिये, आग बन्द कर दीजिये और सब्जी को 2-3 मिनट के लिये ढक कर रख दीजिये. पनीर कोफ्ते की सब्जी तैयार हैं.

पनीर कोफ्ते की सब्जी को प्याले में निकालिये, सब्जी को सजाने के लिये हरे धनिये ऊपर से डालिये.  पनीर कोफ्ते की सब्जी चपाती, नान या परांठे के साथ परोसिये एवं खाइये़.

सावधानियां :-

  •     पनीर में अरारोट कम डालने से  कोफ्ता तेल में टूट कर बिखर सकते हैं, अरारोट अधिक डालने से कोफ्ते सख्त बनेंगे.
  •     तेल का तापमान कम होने पर कोफ्ते तेल में डाले जाय तो भी कोफ्ते तेल में टूट कर बिखर सकते हैं.
  •     तेल में ज्यादा कोफ्ते एक साथ डालने से भी कोफ्ते तेल में टूट कर बिखर सकते हैं.


समय - 50 मिनिट
4 सदस्यों के लिये

Loading...