Jam and Jelly Recipe

क्या आप जाम और जेली पकाने की विधि की तलाश कर रहे हैं? यहां हमारे पास विभिन्न फलों के जाम और जेली बनाने के लिए बहुत सारे व्यंजन हैं। बच्चों को जाम और जेली को रोटी, चपाती आदि के साथ खाना पसंद है और जाम और जेली स्वाद में बहुत ही स्वादिष्ट और स्वादिष्ट होते हैं। आप जैम और जैली को निम्न प्रकार के फलों जैसे कि एप्पल जैम, गोजबेरी जाम, स्ट्रॉबेरी जैम, पाइनएप्पल जैम आदि बना सकते हैं और आप सभी फलों के मिश्रण का जैम और जैली भी बना सकते हैं। आप जैम और जेली रेसिपी, आवश्यक सामग्री, सामग्री की संख्या, जैम और जेली बनाने की प्रक्रिया प्राप्त कर सकते हैं।

  • सेब का जैम - Apple Jam Recipe

    घर में बना हुआ स्वादिष्ट सेब का जैम बच्चे ब्रेड, केक स्लाइस या परांठे के ऊपर रख कर बड़े प्यार से खाना पसन्द करेंगे. सेब का जैम बनाना बड़ा ही आसान है. तो आइये सेब का जैम बनाये.


    4505 Views
  • आंवला जैम - Gooseberry Jam Recipe - Amla Jam Recipe

    अपने अन्दर विटामिन सी को प्रचुरता से समेटे आंवला शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढाता है. आंवले से आप जैम भी बना सकते है जो बहुत आसान और कम समय में बन जाता है, लेकिन स्वादिष्ट बहुत होता है. गर्मियों के आने से पहले आंवला जैम बनाकर रख लीजिये और गर्मियों में अपने परिवार को रोजाना कम से कम 1 छोटी चम्मच आंवला जैम अवश्य दीजिये.


    4319 Views
  • आम का पापड़ - Mango Papad - Aam Papad Recipe

    आम का पापड बचपन की यादों शामिल रहता है लेकिन यदि इसे आप अब घर पर बना कर खायें तो इसका स्वाद आपको बचपन में खाये आम के पापड़ से भी अधिक अच्छा लगेगा, इतना अच्छा कि इसके आगे मिठाइयां भी फीकी लगेंगी. चटपटा मैंगो पापड का खट्टा, मीठा और मसालेदार स्वाद तो सिर्फ जो खाये, वही जाने.


    2490 Views
  • अनन्नास जैम - Pineapple Jam Recipe

    अनन्नास का जैम बहुत ही स्वादिष्ट होता है, ये जैम बाजार में तो मिल ही जाता है, इसे घर में भी बनाना बहुत आसान है. अनन्नास को छीलना भर मुश्किल होता है लेकिन आजकल बाजार में अनन्नास बेचने वाले अनन्नास को आपके लिये छील देते हैं. यदि छिला हुआ अनन्नास मिल जाये तो फिर इनसे जैम बनाना तो बहुत आसान है.


    1812 Views
  • स्ट्राबेरी जैम - Strawberry Jam Recipe

    स्ट्राबेरी का स्वाद सभी लोगों को बहुत पसंद आता रहा है. स्‍ट्रॉ‍बेरी में विटामिन, पोटैश्यिम, कैल्शियम और फास्फोरस पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद उपयोगी होते हैं. ये जैम बनाने में भी आसान होता है और बच्चों को तो बहुत ही पसंद आता है, यह बच्चों को टिफिन में खाने को दे सकते हैं.


    1714 Views
  • कैप्सिकम मार्मलेड - Bell Pepper Marmalade Recipe

    शिमला मिर्च से बना मार्मलेड जितना देखने में अच्छा लगता है, उतना ही खाने में. शिमला मिर्च का मार्मलेड बच्चों को तो बहुत पसन्द आयेगा ही, आप भी इसे बहुत पसन्द करेंगे.


    1299 Views