Stuffed Vegetable Recipe

भरवां सब्जी एक डिश है, जो पूरे भारत में बनाई जाती है। आप आसानी से अपने घर पर 10 से 15 मिनट के भीतर भरवां सब्ज़ी बना सकते हैं। बस बेसन की हरी मिर्च, भरवां करेला, भरवां तोरई, टिंडा भरवां पनीर, भरवां टमाटर, भरवां बैंगन, भरवां आलू, भरवां आलू की सब्जी, भरवां परवल, भरवां परवल, भरवां करेला, भरवां भुट्टा, जैसे दिलचस्प भरवां सब्जियों के लिए प्रयास करें। भरवां टेंडली, स्टफ्ड टिंडोरा, स्टफ्ड टिंडा, आदि स्टफ सब्ज़ी बनाने के लिए सारी प्रक्रिया करें।

  • बेसन की भरवां मिर्च - Besan ki Hari Mirch

    क्या आपका कभी कभी तीखा खाने का मन करता है? भरवां मिर्ची का साथ आपके खाने का स्वाद दोगुना कर देता है. आईये आज हम बेसन की भरवां मिर्च बनायें. बेसन की भरवां मिर्च, एक हफ्ते तक, फ्रिज में रख कर खाई जा सकती हैं.


    24233 Views
  • करेले की कलोंजी - Kalonji Recipe - Stuffed Bitter gourd Recipe

    कलोंजी या भरवां करेले हम पहले बना भी चुके हैं लेकिन अब हम करेले की कलोंजी, करेले उबाल कर और कुछ और मसाले डालकर दूसरी प्रकार से बनायेंगे. इस तरह बनाये करेले हल्के मुलायम बने होते हैं.


    10336 Views
  • भरवां टमाटर - Stuffed Tomato - Bharwan Tamatar Recipe

    भरवां सब्जियों का स्वाद कुछ तो कुछ अलग ही होता हैं. जब कभी भी आपका किसी भरवां विशेष बनाने के लिये मन करे तो भरवां टमाटर बनाकर देखिये. ये बड़े स्वादिष्ट बनते हैं.


    6835 Views
  • भरवां तोरई - Stuffed Torai Recipe - Bharwan Turai recipe

    तोरई की सब्जी बहुत ही पौष्टिक होती है, लेकिन तोरई खाना सभी नहीं पसन्द करते. बच्चे तो बिलकुल नहीं. परन्तु भरवां तोरई बड़ी स्वादिष्ट बनती हैं, ये तोरई सभी को पसन्द आयेंगी, चलिये आज हम भंरवा तोरई बनाते हैं.


    6362 Views
  • भरवां आलू - Stuffed Potato Curry - Bharwan Aloo Curry Recipe

    आलू के अन्दर मावा या पनीर में ड्राई फ्रूट मिलाकर बनी स्टफिंग को भर कर, बनाई गई स्टफ्ड आलू की सब्जी बहुत अच्छी लगती है. हम इसे किसी भी खास अवसर पर बना सकते हैं.


    4972 Views
  • भरवां करेले - Stuffed karela Recipe - Bharwan karela Recipe

    करेले अपने कड़वेपन के कारण कुछ लोगों को पसन्द नहीं आते. लेकिन भरवां करेले बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं. आप इन्हें बनाकर एक सप्ताह तक रख सकते है. यह जल्दी खराब नही होते. आईये हम आज भरवां करेले बनायें. इसे बनाने में करीब 40 मिनिट लग जायेंगे.


    3777 Views
  • भरवां बैगन - Bharwan Baingan Recipe - Stuffed Eggplant recipe

    भरवां सब्जियां तो स्वाद में लाजबाब होती हीं है. बैगन जो लोग नहीं खाते वह भी भरवां बैंगन बड़े चाव से खाते हैं.
    इसे कई तरह से बनाया जाता है. कुछ तरीकों में भरवां बैंगन के अन्दर मूंगफली भरकर भी बनाया जाता है. उत्तर भारत में इसे निम्न प्रकार से बनाया जाता है. आइये आज हम भरवां बैगन बनाते हैं.


    2580 Views
  • शाही भरवां टिन्डा - Shahi Tinda Recipe - Tinda Stuffed with Paneer Recipe

    टिन्डे में कट लगा कर भरवां टिन्डे हम बना चुके है आज टिन्डे को खोखला करके इनमें पनीर भरकर शाही भरवां टिन्डे बना रहे हैं. यह सब्जी पार्टी, त्यौहार या किसी खास अवसर पर बनाई जा सकती है.


    2139 Views
  • भरवां भिन्डी - Stuffed Bhindi - Bharawan Bhindi Recipe

    सूखी सब्ज़ियों में भरवां सब्ज़िया सभी को पसन्द आती हैं. भरवां सब्जियां 2 दिन तक रख कर भी खाई जा सकती हैं, यह जल्दी खराब नहीं होती. मेरे परिवार में भरवां भिन्डी बहुत पसन्द की जाती है. भरवा भिन्डी को हम कई तरह से बना सकते हैं, सादा मसाला बनाकर, मसाले में बेसन डाल कर, मसाले में पनीर या आलू मिला कर, प्याज लहसुन भून कर मसाला बनाकर भी भिन्डी में भर कर बनाते हैं, लेकिन आज हम मसाले में बेसन मिला कर भरवां भिन्डी बनायेंगे.


    1847 Views
  • भरवां आलू - Stuffed Potato Recipe - Bharwan aloo Recipe

    भरवां आलू बहुत ही लाजबाब सब्ज़ी है. अगर आप आलू पसन्द करते हैं तो आपको भरवां आलू बहुत पसन्द आयेगी. इसे आप मेहमानों के आगमन या विशेष अवसरों पर बना सकते हैं तो आइये आज हम भरवां आलू बनाते हैं.


    1722 Views
  • भरवां परवल - Stuffed Parwal Recipe

    भरवां सब्ज़ी साधारण तरीके से बनी सब्जियों से अधिक पसन्द की जाती हैं आईये आज हम भरवां परवल की सब्जी बनाये


    1606 Views
  • भरवां कुंदरू - Stuffed Tendli - Stuffed Tindora Recipe

    जब भी कभी रोजाना की सब्जी खाते ऊब हो जाये तो भरवां सब्जी बनाईये. देशी मसाले- अमचूर भरकर बनाये हल्के स्पाइसी और धीमी आग पर पके भरवां कुंदरू का स्वाद आपको बहुत पसंद आयेगा.


    1596 Views
  • भरवां शिमला मिर्च - Stuffed Shimla Mirch

    भरवाँ शिमला मिर्च खाने में बहुत ही अच्छी लगती है. अगर आप इसे बनायें तो आप भी यही महसूस करेंगे. आइये भरवाँ शिमला मिर्च बनाते हैं.


    1492 Views
  • भरवां टिन्डे - Stuffed Tinda Recipe - Tinda Masala Bharwan

    सब्जियों में भरवां सब्जिया सभी को पसंद आती हैं, जब भी कुछ स्पेशल खाना हो भरवां टिन्डे बनायें. भरवां टिन्डे दो तरह से बनाये जाते हैं. टिन्डे में ऊपर से कट लगा कर मसाले भर कर भरवां मसाला टिन्डे और टिन्डे को खोखला करके मावा, मेवा और मसाला भर कर शाही भरवां टिन्डे. आज हम जल्दी से बनने वाले मसाला भरवां टिन्डे बनायेंगे.


    1292 Views
  • भरवां बैंगन माइक्रोवेव में - Bharawan Baigan Recipe in Microwave

    भरवां बैंगन अलग अलग रीजन में अलग अलग तरह की स्टफिंग भरकर बनाया जाता है. इसे माइक्रोवेव में ओर भी जल्दी ओर आसानी से बनाया जा सकता है. आज हम माइक्रोवेव में उत्तर भारतीय तरीके से भरवां बैंगन बना रहे हैं.


    1256 Views
  • भरवां भिंडी माइक्रोवेव में - Stuffed Bhindi Recipe in Microwave

    भिन्डी की सब्जी गैस पर तो हम बनाते ही हैं, अगर ये सब्जी को माइक्रोवेव में बनायें तब ये बहुत ही जल्दी और बहुत ही आसानी से बन जाती है.


    1233 Views
  • आलू भरी हरी मिर्च - Potato Stuffed Chilli Peppers Recipe

    कम तीखी मोटी वाली आलू भरी हरी मिर्च बहुत ही स्वादिष्ट बनती है. आलू भरी मिर्च को रोटी, परांठे या चावल के साथ खाइये, आपको बहुत पसन्द आयेंगी.


    1061 Views