पनीर ब्रेड बॉल्स - Paneer Bread Balls Recipe
  • 1707 Views

पनीर ब्रेड बॉल्स - Paneer Bread Balls Recipe

मसाले और पनीर के स्वाद भरे सॉफ्ट - सॉफ्ट ब्रेड पनीर बाल को तीखी चटनी, सॉस या धनिये पुदीने की चटनी के साथ कभी भी परोसिये. चाहे किसी पार्ट आयोजन के स्टार्टर के रूप में , चाहे अपटाइजर के रूप में या चाहे कभी भी शाम की चाय के साथ सभी को बहुत पसंद आयगी. तो आईय आज हम पनीर ब्रेड बॉल्स बनाए.

सामग्री :-

  •     ब्रेड - 8 स्लाइज
  •     पनीर - 200 ग्राम
  •     मैदा - 2 टेबल स्पून
  •     हरा धनिया - 2 टेबल स्पून (बारीक कटा )
  •     दूध - 1 कप से कम
  •     काजू - 10-12 (दरदरे पिसे हुए)
  •     अदरक - 1 छोटी चम्मच (पेस्ट)
  •     काली मिर्च - ¼ छोटी चम्मच (कुटी हुई)
  •     हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी हुई)
  •     लाल मिर्च पाउडर - ¼ छोटी चम्मच
  •     अमचूर पाउडर - ½ छोटी चम्मच
  •     धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  •     नमक - 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार

विधि :-

ब्रेड क्रम्बस तैयार कीजिए. इसके लिए ब्रेड़ को तोड़ कर मिक्सर जार में डाल कर ब्रेड क्रम्बस तैयार कर लीजिए. और दो ब्रेड के और बारीक करके ले लीजिए जो बॉल के ऊपर लगाएंगे.

पनीर को मैश कर लीजिए. पनीर में नमक, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, बारीक कटी हरी मिर्च, दरदरी कुटी काली मिर्च और अदरक का पेस्ट डाल कर सभी चीजों को अच्छे से मिला लीजिए.
ब्रेड क्रम्बस में दूध डालकर इसे गूंथ लीजिए. गुंथे आटे में पनीर का मिश्रण, हरा धनिया और दरदरे कुटे काजू के दानों को डाल कर अछी तरह मिला दीजिए.

मैदा में थोडा़ पानी डालिये और चिकना घोल बना लीजिये, थोड़ा पानी और डालकर कर घोल को पतली कनसिसटेन्सी का बना लीजिए.

अब मिश्रण में से थोड़ा सा मिश्रण लीजिए, गोल या ओवल आकार देते हुए बनाइये और मैदा के घोल में डुबाकर निकाल लीजिये, ब्रेड क्रम्बल में लपेट कर हाथों से सैट करके प्लेट में रख दीजिए. इसी तरह से सारे बॉल बना करके तैयार कर लीजिए.

कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये, मीडियम गरम तेल होने पर एक तैयार बॉल उठाइये और गरम तेल में डालिये, बाल अच्छी तरह से तला जा रहा है, तब 4-5 या एक बार में जितने बॉल कढा़ई में आसानी से आ जाएं डाल दीजिए और कलछी से पलट पलट कर, ब्राउन होने तक तलिये.

तले हुये पनीर ब्रेड बॉल निकाल कर, प्लेट में बिछे नैपकिन पर रखिये. सारे बॉल इसी तरह से तल कर तैयार कर लीजिये. तैयार है पनीर ब्रेड बॉल्स

गरमा गरम ब्रेड पनीर बॉल को हरे धनिये की चटनी या टोमॅटो सॉस के साथ परोसिये और खाइये.
सुझाव :-
अगर आप किसी पार्टी के लिये पनीर ब्रेड बाल बना रहे हैं तब इन्हैं बनाकर, ब्रेड क्रम्बस में लपेट कर, तैयार करके रख लें, और पार्टी के समय तल कर गरमा गरम परोसें.

    40-45 बाल के लिये
    समय - 60 मिनिट

Loading...