गर्मियों में खरबूजा बाजार में खूब आ रहा है, तपती गर्मी में जूस से भरे फल गर्मी से राहत दिलाते हैं, आप इन्हैं काट कर खूब खाईये और शेक बनाईये.
खरबूजा शेक आम का शेक जितना प्रचलित नहीं है लेकिन मुझे यह आम के शेक और पपीते के शेक से अधिक पसंद आता है. आईये आज खरबूजा शेक बनायें.
सामग्री -
विधि -
खरबूजा धोइये, छिलका उतारिये और बड़े बड़े टुकड़े में काट लीजिये.
खरबूजे के टुकड़े, चीनी इलाइची छील कर मिला कर मिक्सर से बारीक पीस लीजिये (यदि आप चाहें तो चीनी के स्थान पर शहद का प्रयोग भी कर सकते हैं). ठंडा दूध डालिये और फिर से मिश्रण को फैट लीजिये. बर्फ के क्य़ूब्स मिलाइये और बर्फ के क्यूबस क्र्स होने तक मिक्सर को चलाइये.
लीजिये ठंडा ठंडा खरबूजा शेक तैयार है. ठंडा ठंडा खरबूजा शेक को गिलास में डालिये और परोसिये.
4-5 सदस्यों के लिये
समय - 25 मिनिट
टिप्स -