मिस्सी पूरी - Missi Puri Recipe
  • 1439 Views

मिस्सी पूरी - Missi Puri Recipe

मिस्सी पूरियां अधिक नर्म और स्वादिष्ट होती हैं. विशेष अवसरों के नाश्ते में या यात्रा सफर मे ले जाने के लिये ये अधिक उपयुक्त है, इन्हैं 2-3 दिन तक रख खाया जा सकता है, तो आइये आज मिस्सी पूरियां बनायें.

सामग्री -

  •     गेहुं का आटा - 300 ग्राम (3 कप)
  •     बेसन  - 150 ग्राम (1 1/2 कप)
  •     नमक - स्वादानुसार (1 छोटी चम्मच)
  •     जीरा - 1 छोटी चम्मच
  •     तेल - पूरियां तलने के लिये और आटे में डालने के लिये

विधि -

आटे और बेसन को एक बर्तन में छान लीजिये.  आटे में नमक, जीरा और 2 टेबल स्पून तेल मिला लीजिये.  गुनगुने पानी से मुलायम, लेकिन रोटी के आटा से सख्त  आटा गूथ लीजिये, आटा इतना सख्त होना चाहिये कि पूरी बेलते समय सूखा आटा लगाने की आवश्यकता न हो, गुथे आटे को सैट होने के लिये 20 - 25 मिनिट के लिये ढक कर रख दीजिये.

अब आटे को अच्छी तरह मसल मसल कर नरम और चिकना कीजिये और आटे से थोड़ा थोड़ा आटा तोड़कर, छोटी छोटी गोल पेड़े जैसी लोइयां बना कर रख लीजिये.  लोइयों को गीले कपड़े से ढक दीजिये.

कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करिये.  एक लोई निकालिये और 3-4 इंच के व्यास में पूरी बेलिये.  पूरी को धीमे से गरम तेल में डालिये, कलछी से दबाकर फुलाइये और पूरी के फूलने पर  पलट कर ब्राउन होने तक तलिये. प्लेट में नैपकिन पेपर बिछा कर उस पर पूरियां निकाल कर रखिये.  सारी पूरियां एक एक करके, इसी तरह तल कर तैयार कर लीजिये.

आपकी मिस्सी पूरी तैयार हैं.  गरमा गरम मिस्सी पूरियां अपनी मन पसन्द सब्जी, अचार और चटनी के साथ परोसिये और खाइये.

Loading...