अरबी आप अधिकतर कैसे बनाते हैं. आज सुनहरी कुरकुरी अरबी बनाकर देखिये
हम अधिकतर अरबी दही रसा और मसालेदार अरबी फ्राइ बनाते हैं लेकिन यदि घर में कुछ विशेष बनाने का मन हो और तले हुये से भी परेहज न हो तो सुनहरी कुरकुरी अरबी को बनाकर देखिये. ये खाने में बड़ी ही स्वादिष्ट होती है,
सामग्री -
विधि -
अरबी को धोकर, उबाल लीजिये, ठंडा कीजिये और छील लीजिये. छिली हुई अरबी को हथेली से दबा कर चपटा कर लीजिये.
कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. तेल अच्छी तरह गरम होने पर 4-5 अरबी गरम तेल में डालिये. अरबी को ब्राउन होने तक दोनों ओर पलट कर तलिये. सारी अरबी तल कर निकाल लीजिये.
अरबी फ्राई करने के लिये कढ़ाई में 1 या 2 टेबल स्पून तेल छोड़ दीजिये. गरम तेल में हींग, जीरा और अजवायन डालकर तड़काइये. हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर, हरी मिर्च और अदरक डालकर मिलाइये. इस मसाले में तली हुई अरबी डालिये,अब नमक, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर और गरम मसाला डाल कर अरबी को 3-4 मिनिट तक चमचे से चला चला कर भूनिये.
लीजिये आपकी स्वादिष्ट सुनहरी कुरकुरी अरबी तैयार है. अरबी को प्याले में निकालिये और हरा धनियां ऊपर से डाल कर सजाइये. करारी सुनहरी कुरकुरी अरबी परांठे,पूरी,चपाती या नान किसी के साथ भी खाइये.