करौंदा और हरी मिर्च - Karonda Green Chilli Recipe
  • 2991 Views

करौंदा और हरी मिर्च - Karonda Green Chilli Recipe

खट्टे करोंदे और तीखी हरी मिर्च छोंककर बनाइये बहुत ही लाजवाब स्वाद होता है इनका, तीखी हरी मिर्च करोंदे के साथ मिलकर खट्टी होकर बड़ी ही स्वादिष्ट हो जाती है,

सामग्री -

  •     करोंदा - 100 ग्राम
  •     हरी मिर्च - 50 ग्राम
  •     तेल - 2 टेबल स्पून
  •     हींग - 2-3 पिंच
  •     जीरा - आधा छोटी चम्मच
  •     अजवायन - आधा छोटी चम्मच
  •     मेथी दाना - आधा छोटी चम्मच
  •     हल्दी पाउडर - आधा छोटी चम्मच
  •     धनियां पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  •     सौंफ पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  •     नमक - स्वादानुसार (एक छोटी चम्मच)
  •     गरम मसाला - 1/4 छोटी चम्मच

विधि -

करोंदा और हरी मिर्च धोकर, पानी सुखा लीजिये, डंठल तोडिये, और दो भाग करते हुये काट लीजिये.

कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये, गरम तेल में हींग, जीरा, अजवायन और मेथी दाना डालिये, जीरा अजवायन तड़कने पर, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर, सौंफ पाउडर डालिये और 2-3 बार चलाकर मिलाइये.

मसाले में कतरे हुये करौंदा और मिर्च डाल दीजिये, नमक और गरम मसाला डाल कर अच्छी तरह चमचे से चलाकर 1-2 मिनिट तक भूनिये, ढकिये और 3 - 4 मिनिट तक धीमी गैस फ्लेम पर पकने दीजिये, ढक्कन खोलिये, देखिये क्या करोंदे नरम हो गये हैं? अगर नहीं तो 1 मिनिट और ढककर पका लीजिये.

करौंदा और हरी मिर्च बन गये हैं, इनको प्याले में निकालिये, खाने के साथ परोसिये और खाइये, ये करौंदे और हरी मिर्च आप एक सप्ताह तक रख कर खा सकते हैं.

Loading...