बूंदी का रायता - Bundi Ka Raita
  • 2808 Views

बूंदी का रायता - Bundi Ka Raita

खाने के साथ रायता होने से खाने का स्वाद बढ़ जाता है. बूंदी का खाने में लाजबाव रायता बनाने में बहुत ही आसान होता है. आईये बूदी का रायता बनायें.

सामग्री -

  •     दही          -   200 ग्राम
  •     बेसन की बूदीं  -   50 ग्राम (आधा छोटी कटोरी )
  •     भुना हुआ जीरा  -   आधा छोटी चम्मच पिसा हुआ
  •     हरी मिर्च         -   (1 बारीक कटी हुई )
  •     नमक             -   स्वादानुसार ( एक चौथाई छोटी चम्मच )

विधि -

रायते की बूंदी को 5 मिनट तक पानी में भिगोयें. छननी से छान कर पानी हटा दें.  दही को मिक्सी में फैंट लें और बूंदी दही में मिला दें.  नमक, हरी मिर्च और जीरा मिला दें.

रायता तैयार है.  थोड़ा सा जीरा रायते में ऊपर से छिड़क कर सजायें और अब खायें.

Loading...