आलू पकोड़ा कुरकुरे - Aloo Finger Kurkure Recipe
  • 1548 Views

आलू पकोड़ा कुरकुरे - Aloo Finger Kurkure Recipe

आलू पकोड़ा कुरकुरे बड़े स्वादिष्ट बनते हैं. आलू पकोड़ा कुरकुरे पकोड़े शाम को चाय के साथ बनाकर खाइये, आपको बेहद पसन्द आयेंगे.

सामग्री -

  •     आलू - 4 बड़े आकार के
  •     बेसन - 1  कप
  •     सूजी - 1/4 कप
  •     नमक - स्वादानुसार (1/2 छोटी चम्मच)
  •     लाल मिर्च - एक चौथाई छोटी चम्मच
  •     धनियां पाउडर - आधा छोटी चम्मच
  •     अदरक पेस्ट - 1 छोटी चम्मच
  •     हरी मिर्च पेस्ट  - 1/2 छोटी चम्मच
  •     चाट मसाला - 1 छोटी चम्मच
  •     तेल - पकोड़े तलने के लिये

विधि -

बेसन और सूजी को किसी बर्तन में छान कर घोलिये. घोल को अच्छी तरह चमचे से फैंट लीजिये. घोल में गुठलियां न रहें. नमक, लालमिर्च, अदरक पेस्ट, हरी मिर्च पेस्ट और धनियां पाउडर डाल कर मिला दीजिये, और अच्छी तरह फैट लीजिये.

आलू को छीलिये, धोइये और आलू को फिन्गर चिप्स के आकार में काट लीजिये.

कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. आलू के फिंगर चिप्स उठाइये और सूजी बेसन के घोल में लपेटिये और गरम तेल में डालिये. 8-10 जितने आलू पकोड़ा कुरकुरे आ सके डाल दीजिये. अब इन पकोड़े को कलछी से पलट पलट कर ब्राउन होने तक तल कर किसी प्लेट में निकाल लीजिये. बचे हुये आलू पकोड़ा कुरकुरे फिर से इसी तरह तेल में डालिये और तलिये. सारे आलू पकोड़ा कुरकुरे इसी तरह तल कर निकाल लीजिये. पकोड़े पर चाट मसाला छिड़क दीजिये.

गरमा गरम आलू पकोड़ा कुरकुरे तैयार हैं, आलू पकोड़ा कुरकुरे हरे धनिया की चटनीया कसून्दी के साथ खाइये.

Loading...